April 2019 Most Important Current Affairs
इस पोस्ट में टॉप 86 करंट अफेयर्स अप्रैल 2019 की जानकारी मिलेंगी, और ये सभी टॉप 86 करंट अफेयर्स अप्रैल 2019 आपके किसी भी Competitive Exam में बहुत हेल्प करेंगे|
Q.1)- किस देश की हॉकी टीम ने ‘सुल्तान अज़लान शाह कप 2019’ का खिताब जीता है?
दक्षिण कोरिया
Q.2)- हाल ही में किसने पुरुष एकल में ‘इंडिया ओपन 2019’ का खिताब जीता है?
विक्टर एक्सेलसन
Q.3)- हाल ही में किस टेनिस खिलाडी ने ‘मियामी ओपन 2019’ का पुरुष एकल खिताब जीता है?
रोजर फेडरर
Q.4)- हाल ही में किसने ‘बहरीन ग्रां प्री 2019’ का खिताब जीता है?
लुईस हैमिल्टन
Q.5)- हाल ही में कहा पर आतंकवाद और अलगाववाद के समूहो को नाश करने के लिए ‘आतंक मॉनिटरिंग समूह (TMG)’ का गठन किया है?
जम्मू-कश्मीर
Q.6)- हाल ही में कौन ‘स्लोवाकिया’ देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
ज़ुज़ाना कैपुटोवा
Q.7)- हाल ही में ICC ने किसको अपना नया ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ (CEO) नियुक्त किया है?
मनु साहनी
Q.8)- हाल ही में ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Day) कब मनाया गया है?
02 अप्रैल
Q.9)- हाल ही में किस देश ने लगातार तीसरी बार ICC टेस्ट चैंपियनशिप ‘गदा’ जीता है?
भारत
Q.10)- हाल ही में ‘कंधामल हल्दी’ को भौगोलिक संकेत (GI टैग) प्रदान किया गया, यह हल्दी किस राज्य से संबंधित है?
ओडिशा
Q.11)- ‘ज़ायेद मैडल’ से किसे सम्मानित किया गया है?
नरेन्द्र मोदी
Q.12)- हाल ही में भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख क्षेत्र में किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज ‘मैत्री ब्रिज’ बनाया है?
सिंधु नदी
Important Full Forms For Competitive Exams
Q.13)- जापान में 01 मई से शुरू होने वाले नए शाही युग का नाम क्या होगा?
रीवा
Q.14)- हाल ही में जारी ‘फीफा’ रैंकिंग में ‘भारत’ को कौन सा स्थान मिला है?
101वां
Q.15)- हाल ही में किसको ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है?
विपिन आनंद
Q.16)- हाल ही में किस राज्य से 32 साल बाद आंशिक रूप से ‘अफस्पा’ हटाया गया है?
अरुणाचल प्रदेश
Q.17)- हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टर किस देश से सम्बंधित हैं?
अमेरिका
Q.18)- हाल ही में विश्व बैंक के 13वें ‘अध्यक्ष’ कौन बने है?
डेविड मालपास
Q.19)- हाल ही में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) कब मनाया गया है?
5 अप्रैल
Q.20)- हाल ही में भारत के किस रेलवे स्टेशन को सर्वप्रथम ISO प्रमाणीकरण दिया गया है?
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
Q.21)- हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया गया है?
07 अप्रैल
Q.22)- हाल ही में किसको आम चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग का ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया गया है?
सना दुआ
Q.23)- किस पूर्व क्रिकेटर की आत्मकथा का नाम ‘गेम चेंजर’ है?
शाहिद अफरीदी
Q.24)- हाल ही में ‘मुम्बई उच्च न्यायालय’ के ‘मुख्य न्यायाधीश’ कौन बने है?
प्रदीप नंदराजोग
Q.25)- हाल ही में ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय’ के ‘मुख्य न्यायाधीश’ कौन बने है?
टी बी एन राधाकृष्णन
Q.26)- हाल ही में भारतीय सेना में अचूक निशाना लगाने वाली किस स्वदेशी ‘तोप’ को शामिल किया गया है?
धनुष
Q.27)- भारतीय नौसेना के दो जहाज INS कोलकाता और INS शक्ति किस देश की नौसेना की 70वीं सालगिरह के जश्न में शामिल होने जायेंगे?
चीन
Q.28)- हाल ही में किसको ‘जॉर्डन’ में भारत का अगला ‘राजदूत’ नियुक्त किया गया है?
अनवर हलीम
Q.29)- हाल ही में ‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम’ का नया ‘मुख्य कोच’ किसे नियुक्त किया गया है?
ग्राहम रीड
Q.30)- हाल ही में विजडन ने लगातार तीसरी बार किस क्रिकेटर खिलाडी को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है?
विराट कोहली
Q.31)- हाल ही में दुनिया की 15 प्रदूषित शहरों की सूची में भारत का कौन सा शहर पहले स्थान पर है?
कानपुर
Q.32)- वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा देश 2018 में फिर से दुनियाभर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला देश बन गया है?
भारत
Q.33)- हाल ही में इमामी ने किसको नवरत्न कूल ब्रांड का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया है?
वरुण धवन
Q.34)- हाल ही में किसको ‘आन्ध्र प्रदेश हाई कोर्ट’ का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया हैं?
विक्रम नाथ
Q.35)- हाल ही में सम्पूर्ण विश्व में ‘होम्योपैथी दिवस’ कब मनाया गया है?
10 अप्रैल
Q.36)- भारत ने किस देश के साथ ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र सैन्य अभ्यास-2019’ का आयोजन किया है?
सिंगापुर
Q.37)- हाल ही में अमेरिका को पछाड़कर कौन देश अब Youtube का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है?
भारत
Q.38)- हाल ही में कौन शहर, दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों से टैक्स वसूला जाएगा?
लंदन
Q.39)- हाल ही में किस कंपनी ने ड्रोन के जरिये आम लोगो को रोजमर्रा की जरुरतो को पूरा करने के लिये डिलीवरी सर्विस की शुरुवात किया है?
अल्फाबेट
Q.40)- 28वां ‘सरस्वती सम्मान’ किसे दिया जायेगा?
के. शिवा रेड्डी
Q.41)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले’ से सम्मानित किया है?
रूस
Q.42)- हाल ही में इजरायल के ‘प्रधानमंत्री’ पांचवीं बार कौन बने है?
बेंजामिन नेतन्याहू
Q.43)- हाल ही में ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ (National Safe Motherhood Day) कब मनाया गया है?
11 अप्रैल
Q.44)- हाल ही में किसे ‘जामिया मिलिया इस्लामिया’ की वाईस-चांसलर नियुक्त किया गया है?
नजमा अख्तर
Q.45)- संपूर्ण विश्व में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Human Space Flight) कब मनाया गया है?
12 अप्रैल
Q.46)- देश का पहला ‘हीरा संग्रहालय’ कहा बनाया जायेगा?
खजुराहो
Q.47)- हाल ही में किसको रक्षा मंत्रालय में ‘रक्षा वित्त सचिव’ नियुक्त किया गया है?
गार्गी कौल
Q.48)- हाल ही में ‘मोहम्मद इश्ताये’ किस देश के प्रधानमंत्री बने है?
फिलिस्तीन
Q.49)- हाल ही में ‘redBus’ के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
महेंद्र सिंह धोनी
Q.50)- हाल ही में इनमे से किसको ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल
Q.51)- हाल ही में किसने सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया है?
DRDO
Q.52)- हाल ही में ‘भारतीय रेल परिवहन दिवस’ कब मनाया गया है?
16 अप्रैल
Q.53)- हाल ही में केनरा बैंक का MD एवं CEO किसे नियुक्त किया गया है?
आर.ए. शंकरनारायणन
Q.54)- हाल ही में ‘विश्व हीमोफिलिया दिवस’ कब मनाया गया है?
17 अप्रैल
Q.55)- वर्ष 2020 में होने वाला G-20 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा?
सउदी-अरब
Q.56)- हाल ही में किस देश ने अपने प्रथम उपग्रह ‘रावण-1’ को प्रक्षेपित किया है?
श्रीलंका
Q.57)- हाल ही में ‘विश्व धरोहर दिवस’ (World Heritage Day) कब मनाया गया है?
18 अप्रैल
Q.58)- हाल ही में जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019’ में भारत किस स्थान पर है?
140वें
Q.59)- हाल ही में भारत के ‘बजरंग पुनिया’ ने पुरुषों की कितनी किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में विश्व में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
65 किलोग्राम
Q.60)- हाल ही में भारत के पहले ‘वोटर पार्क’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
गुरुग्राम
Q.61)- आने वाले दिनों में भारत किस देश के साथ मिलकर ‘वरुण 2019’ अभ्यास का आयोजन करेगा?
फ्रांस
Q.62)- हाल ही में किस देश ने अपना पहला उपग्रह ‘नेपालीसेट-1’ सफलतापूर्वक लांच किया है?
नेपाल
Q.63)- हाल ही में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ (World Earth Day) कब मनाया गया है?
22 अप्रैल
Q.64)- हाल ही में भारतीय नौसेना ने गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर किस आईएनएस युद्धपोत का जलावतरण किया है?
INS इम्फाल
Q.65)- ग्लोबल रैंकिंग ऑफ स्टार्टअप इकोसिस्टम 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
17 वां
Q.66)- हाल ही में Twitter ने भारत में अपना प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
मनीष माहेश्वरी
Q.67)- हाल ही में पहले ‘हिंदू मंदिर’ के निर्माण का शिलान्यास कहा किया गया है?
अबू धाबी
Q.68)- हाल ही में किस टीम ने ‘संतोष ट्रॉफी 2019’ का ख़िताब जीता है?
सर्विसेज़
Q.69)- हाल ही में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया गया है?
25 अप्रैल
Q.70)- हाल ही में ‘पंचायती राज दिवस’ कब मनाया गया है?
24 अप्रैल
Q.71)- हाल ही में चीन के जियान में आयोजित हुए ‘एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप’ में ‘बजरंग पुनिया’ ने कौन सा पदक जीता है?
स्वर्ण पदक
Q.72)- हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री ‘बेंजामिन नेतन्याहू’ ने विवादित क्षेत्र ‘गोलान पहाड़ियों’ पर बसाई गई नई बस्ती का नाम किसके नाम पर रखने की ख्वाहिश जाहिर की है?
डोनाल्ड ट्रंप
Q.73)- हाल ही में दुनिया का पहला ‘मलेरिया का टीका’ (MALARIA VACCINE) किस देश ने लॉन्च किया है?
मलावी
Q.74)- लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने किस भारतीय अर्थशास्त्री के सम्मान में एक ‘अध्ययन पीठ’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है?
अमर्त्य सेन
Q.75)- हाल ही में किसको ‘इंडियन ओवरसीज बैंक’ का नया MD और CEO नियुक्त किया गया है?
कर्णम सेकर
Q.76)- हाल ही में ‘रबिन्द्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019’ किसको प्रदान किया गया है?
राणा दासगुप्ता
Q.77)- हाल ही में ‘एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019’ में भारत किस स्थान पर था?
चौथे स्थान
Q.78)- हाल ही में किसको 52वें ‘रक्षा लेखा महानियंत्रक’ (CGDA) के रूप में नियुक्त किया गया है?
राजेन्द्र कुमार नायक
Q.79)- हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे ‘सायरिल अल्मीडा’ किस देश से संबंधित हैं?
पाकिस्तान
Q.80)- हाल ही में किस टेनिस खिलाडी ने ‘बार्सिलोना ओपन 2019’ जीता है?
डोमिनिक थिएम
Q.81)- हाल ही में F1 रेस में ‘अज़रबैजान ग्रां प्री 2019’ का खिताब किसने जीता है?
वाल्टेरी बोटास
Q.82)- पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन बनी हैं।
क्लेयर पोलोसेक
Q.83)- हाल ही में किस पूर्व ऑलराउंडर को सिल्वर डिविजन में ‘ऑर्डर ऑफ़ इकामंगा’ से सम्मानित किया गया है?
जैक्स कैलिस
Q.84)- हाल ही में किसको ‘मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम’ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
सलीम खान
Q.85)- हाल ही में ‘विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस’ कब मनाया गया है?
26 अप्रैल
Q.86)- सेशेल्स में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
दलबीर सिंह सुहाग
अप्रैल 2019 के टॉप 86 अति महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड लिंक
टॉप 86 करंट अफेयर्स अप्रैल 2019
टॉप 86 करंट अफेयर्स अप्रैल 2019