प्रमुख राष्ट्रीय खेल और उनके आयोजन स्थल 2020

1. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) गुवाहाटी
(d) हरियाणा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020
आयोजन- गुवाहाटी (असम)
प्रथम स्थान – महाराष्ट्र (कुल 256 पदक) स्वर्ण-78, रजत-77, कांस्य-101
द्वितीय स्थान – हरियाणा (कुल 200 पदक)
तृतीय स्थान – दिल्ली (कुल 122 पदक)
जबकि दुसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2019 का आयोजन पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित हुआ।
इस खेल प्रतियोगिता में मेजबान महाराष्ट्र 85 स्वर्ण, 62 रजत और 81 कांस्य सहित कुल 228 पदक जीतकर ओवरऑल पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 2018 में दिल्ली में आयोजित किया गया था.
जबकि 4th खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन 2021 में हरियाणा में किया जाएगा।
2. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) कोलकाता
(b) भुवनेश्वर
(c) बंगलोर
(d) नई दिल्ली
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020
आयोजन- भुवनेश्वर
विजेता – पंजाब यूनिवर्सिटी (कुल 45 पदक)
3. पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2020 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) कोलकाता
(d) a और b दोनों
पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2020 का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू और कश्मीर में आयोजित किया गया.
लद्दाख में फरवरी 2020 में आयोजित किया गया, जबकि जम्मू और कश्मीर में मार्च 2020 में आयोजित किया गया.
जम्मू और कश्मीर 26 गोल्ड मैडल के साथ पहले स्थान पर था.
4. 16 वीं दिल्ली हॉफ मैराथन, 2020 का आयोजन कहा किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) गुवाहाटी
(d) अगरतला
आयोजन- 29 नवंबर, 2020 को 16वीं एयरटेल दिल्ली ऑफ मैराथन, नई दिल्ली में संपन्न हुई।
पुरुष इलीट वर्क में इथिओपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन ने यह रेस 58 मिनट, 53 सेकंड में पूरी कर खिताब जीत लिया।
महिला इलीट वर्ग में इथियोपिया की यालेमजर्फ येहुआला ने यह रेस 1 घंटा, 4 मिनट और 46 सेकेंड में पूरी कर जीत ली।
5. राष्ट्रीय महिला T20 चैलेंज 2020 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) UAE
(d) कही नही
राष्ट्रीय महिला T20 चैलेंज 2020
आयोजन- UAE
विजेता – ट्रेलब्लेजर्स की टीम (कप्तान – स्मृति मंधाना)
उपविजेता – सुपरनोवा की टीम (कप्तान – हरमनप्रीत कौर
जबकि 2019 में सुपरनोवा की टीम वेलोसिटी को हराकर खिताब जीता था.
आयोजन- सवाई माधोसिंह स्टेडियम, जयपुर
6. रणजी ट्रॉफी 2019- 20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) राजकोट
(b) नागपुर
(c) बंगलोर
(d) नई दिल्ली
रणजी ट्रॉफी 2019- 20
आयोजन- 85वां रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट (गुजरात) में संपन्न हुआ
विजेता- सौराष्ट्र (पिछले 70 वर्षों में पहली बार), उपविजेता- बंगाल
मुंबई ने सर्वाधिक (41) बार यह खिताब जीता है।
जबकि रणजी ट्रॉफी 2018- 19 का खिताब विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर जीता था.
आयोजन- यह मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में संपन्न हुआ।
7. प्रीमीयर बैडमिंटन लीग 2020 (PBL) का आयोजन कहा किया गया था?
(a) भोपाल
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु
प्रीमीयर बैडमिंटन लीग 2020
आयोजन- हैदराबाद
विजेता टीम -बंगलुरु रैपटर्स उपविजेता टीम – नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स
जबकि 2019 में बेंगलुरू रैप्टर्स टीम ने मुंबई रॉकेट्स को हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब पहली बार जीता था.
आयोजन- बंगलुरु
8. इंडियन सुपर लीग 2019- 20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) भोपाल
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु
इंडियन सुपर लीग 2019- 20
विजेता – ATK (Atletico de Kolkata) उपविजेता – चेन्नई एफ सी
जबकि इंडियन सुपर लीग 2018- 19 का खिताब बंगलुरू एफसी ने गोवा एफसी को हराकर जीता था.
9. आईपीएल 2020 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) दुबई
(b) हैदराबाद
(c) लन्दन
(d) कोलकाता
IPL के 13वें संस्करण का आयोजन UAE के तीन शहर अबूधाबी, शारजाह, दुबई में आयोजित किया गया।
फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता था,
मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक 5 वीं बार IPL का खिताब जीता है.
जबकि पिछले 2019 में भी मुंबई इंडियंस ने ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL का खिताब जीता था,
आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था.
10. देवधर ट्रॉफी 2019 – 20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) राँची
(c) भुवनेश्वर
(d) कोलकाता
देवधर ट्रॉफी 2019 – 20
फाइनल – राँची
विजेता – इंडिया – बी टीम उपविजेता – इंडिया – सी टीम
देवधर ट्रॉफी, 2018-19 का आयोजन नई दिल्ली में आयोजित हुई।
फाइनल मैच में इंडिया ‘सी’ ने इंडिया ‘बी’ को 29 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
11. सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट – 2019 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) भोपाल
(b) पुणे
(c) लखनऊ
(d) चंडीगढ़
सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट – 2019
लखनऊ
पुरुष विजेता – वांग त्जू वी (चीनी ताइपे) महिला विजेता – कैरोलिन मारिन (स्पेन)
12. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 – 20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) राजकोट
(b) नागपुर
(c) बंगलोर
(d) सूरत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 – 20
फाइनल – सूरत में
विजेता – कर्नाटक उपविजेता – तमिलनाडु
13. विजय हजारे ट्रॉफी 2019 -20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) बेंगलुरु
(b) नागपुर
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी 2019 -20
फाइनल (बेंगलुरु)
विजेता – कर्नाटक उपविजेता – तमिलनाडु
14. प्रो कबड्डी लीग -2019 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) भोपाल
(d) नई दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग -2019
अहमदाबाद (गुजरात)
विजेता-बंगाल वारियर्स उपविजेता – दबंग दिल्ली
15. दिलीप ट्रॉफी 2019 – 20 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) मुंबई
(b) तमिलनाडु
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्ली
दिलीप ट्रॉफी 2019 – 20
आयोजन- बेंगलुरु (कर्नाटक)
विजेता – इंडिया रेड टीम उपविजेता – इंडिया ग्रीन टीम
जबकि दिलीप ट्रॉफी 2018 – 19 का खिताब इंडिया ब्लू ने जीता था. इसका आयोजन-तमिलनाडु
16. संतोष ट्रॉफी 2019 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) भोपाल
(d) लुधियाना
संतोष ट्रॉफी 2019
आयोजन- लुधियाना (पंजाब)
विजेता – सर्विसेज उपविजेता – पंजाब
17. डूरंड कप- 2019 का आयोजन कहा किया गया था?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) बंगलुरु