रेलवे करेंट अफेयर्स (Railways Current Affairs 2020-21) RRB NTPC | GROUP D EXAM
इस पोस्ट में “रेलवे करेंट अफेयर्स (Railways Current Affairs 2020-21) RRB NTPC | GROUP D EXAM“ की जानकारी दिया गया है. यह पोस्ट आप सभी के आगामी “RRB NTPC, GROUP D Exam” के लिए यह पोस्ट अतिमहत्वपूर्ण है.

रेलवे करेंट अफेयर्स (Railways Current Affairs 2020-21) RRB NTPC | GROUP D EXAM
रेलवे करेंट अफेयर्स
(Railways Current Affairs 2020-21)
Q.1- रेलवे बोर्ड का ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ (CEO) कौन बना है?
विनोद कुमार यादव
Q.2- वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस रेलवे स्टेशन पर
‘ऑक्सीजन पार्लर’ शुरू किया गया है?
नासिक रेलवे स्टेशन
Q.3- भारतीय रेलवे के किस ज़ोन द्वारा एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम रोबोट ‘CAPTAIN ARJUN’ लॉन्च किया गया है?
सेंट्रल रेलवे ज़ोन
Q.4- किसने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ‘ऑपरेशन नम्बर प्लेट’ शुरू किया है?
भारतीय रेलवे
Q.5- भारत का पहला ‘सौर ऊर्जा संचालित’ रेलवे स्टेशन कौन बना है?
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
Q.6- कौन रेलवे स्टेशन ‘सैनिटरी नैपकिन’ बेचने वाली मशीन स्थापित करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बना है?
भोपाल रेलवे स्टेशन
Q.7- खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए “किसान रेल” सेवा किसने शुरू किया है?
भारतीय रेलवे
Q.8- ‘पोस्ट कोविड कोच’ किसने विकसित किया है?
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला
Q.9- भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12,000 होर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव- WAG12 का परिचालन शुरू किया है, इसका निर्माण किस इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री द्वारा किया गया है?
बिहार के मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री
Q.10- चलती-फिरती खान-पान सेवा ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ कहा शुरू हुआ है?
आसनसोल रेलवे स्टेशन
Q.11- भारतीय रेलवे ने पहला ‘कचरे से ऊर्जा उत्पादन’ करने वाला संयंत्र कहा शुरू किया गया है?
भुवनेश्वर
Q.12- देश का पहला ‘ईट राइट स्टेशन’ कौन बना है?
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
Q.13- किस रेलवे स्टेशन पर भारत का पहला ‘फन जोन’ स्थापित किया गया है?
विशाखापत्तनम
Q.14- भारत का पहला ‘रेलवे विश्वविद्यालय’ कहा शुरू किया गया है?
वडोदरा
Q.15- रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे को ‘ग्रीन रेलवे’ में बदलने का लक्ष्य कब तक रखा है?
2030 तक
Q.16- किसने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया है?
भारतीय रेलवे
Q.17- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS)
Q.18- किस रेलवे स्टेशन पर बैगेज सेनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन स्थापित की गई है?
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
Q.19- किसने ‘ओवरहेड इक्विपमेंट’ (OHE) इंस्पेक्शन ऐप लॉन्च किया है?
भारतीय रेलवे
Q.20- ‘सैनिटाइजिंग टनल’ स्थापित करने वाला भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन कौन बन गया है?
गुजरात के कालुपुर का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
Q.21- भारत में ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पहला रेलवे स्टेशन कौन बना है?
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
Q.22- रेलवे ने पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस हेरिटेज गैलरी’ कहा शुरू किया है?
मुंबई के महालक्ष्मी में
Q.23- रेलवे के पहले ‘केबल-स्टे रेल ब्रिज’ का निर्माण कहा किया जा रहा है?
जम्मू-कश्मीर
Q.24- COVID-19 मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए एक रोबोट ‘RAIL-BOT’ (R-BOT) किसने विकसित किया गया है?
दक्षिण मध्य रेलवे जोन
Q.25- देश के पहले ‘अंडर वॉटर मेट्रो’ की शुरुआत कहा किया जा रहा है?
कोलकाता
Q.26- देश का ‘सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन’ कौन बना है?
जयपुर
Q.27- हाल ही में शुरू की गयी भारत की “पहली प्राइवेट ट्रेन” का नाम क्या है?
तेजस एक्सप्रेस
Q.28- भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर एक नई ‘यात्री सूचना प्रणाली’ का शुभारंभ किया है?
अनकापल्ली रेलवे स्टेशन
TOP 60 | खेलकूद करेंट अफेयर्स 2020
TOP 40-कोरोना वायरस (COVID-19) अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न
https://www.youtube.com/educationaru
नोबेल पुरस्कार विजेता 2019 | Nobel prize winners 2019
Daily Current Affairs gk in Hindi
Important Full Forms
Daily Current gk
Samanya Gyan
Daily Current Affairs gk in Hindi