02 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “02 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘02 May 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई को मनाया गया-
- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) हर वर्ष 01 मई को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है.
2019 के लिये इसकी थीम यह “Permanent pension for all, the role of social partnership for everyone” रखा गया है.
जबकि इस दिवस को मनाने की शुरुआत यह 01 मई 1886 को हुआ था, जब अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर तय किया कि वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे। इसके लिए मजदूर संघों ने हड़ताल किया था, जिसकी वजह से शिकागो की हेमार्केट में बम ब्लास्ट हुआ जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चलाई। जिसके बाद 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन ने मारे गए निर्दोष लोगों की याद में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरुवात किया था. - जबकि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO- International Labour Organization) श्रमिको से संबंधित है।
- जो संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी है।
- स्थापना-1919
- मुख्यालय- जेनेवा
- महानिदेशक- गॉय रॉयडर
- जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका कर्नाटक उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश-
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका को कर्नाटक उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया.
श्रीनिवास ओका इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायलय के न्यायाधीश थे.
जबकि कर्नाटक उच्च न्यायालय के नया मुख्य न्यायाधीश अभी हाल ही में इनको नियुक्त किया गया है. - कर्नाटक उच्च न्यायालय-
- स्थापना-1881
- स्थित-बंगलोर
- जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश-
- जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन को हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस नियुक्ति किया गया है. इनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया है.
इससे पहले जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन केरल हाईकोर्ट के जस्टिस पद पर काम कर रहे थे, लेकिन अभी हाल ही में इनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को नये चीफ जस्टिस पद पर किया गया है. - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट-
- स्थापना-01 नवंबर 2000
- स्थित-बिलासपुर
- IAS अधिकारी ‘दिलीप कुमार’ लोकपाल के कार्यालय में एक विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त-
- दिलीप कुमार को हाल ही में लोकपाल के कार्यालय में एक विशेष कार्य अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है. आपको सभी को बता दे की दिलीप कुमार एक 1995 बैच के पंजाब कैडर के IAS अधिकारी है.
और इनकी नियुक्ति अगले 6 महीनो के अतरिक्त प्रभार पद के लिये किया गया है.
जबकि अभी कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया है, और इसी लोकपाल के कार्यालय में IAS अधिकारी दिलीप कुमार को एक विशेष कार्य अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है.
- सैन्य खर्च करने वालो देशो में भारत चौथे स्थान पर-
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2018 में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सैन्य खर्चकर्ता है। जबकि 2017 में भारत पांचवां सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश था.
इस सूचि में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले, चीन दुसरे और सऊदी अरब सैन्य खर्च करने वालो देशो में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि भारत इस सूचि में चौथे स्थान पर है.
Download Now: Free PDF of 2 may 2019 Current Affairs Questions in Hindi