19 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “19 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘19 May 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस-
- सम्पूर्ण विश्व में हर वर्ष विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World TeleCommunication and Information Society Day)
17 मई को मनाया जाता है. - आपको बता दे की इस वर्ष 2019 में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस का थीम- (मानकीकरण गैप को पाटना) “Bridging the Standardization Gap” है।
- जबकि 2018 की थीम-(सभी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को सक्षम करना) “Enabling the positive use of Artificial Intelligence for All” था.
- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लाभ के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकी की शुविधाये सुलभ कराना है।
- जबकि विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस पहली बार 17 मई 1865 को अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया गया था।
- अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) प्रत्येक वर्ष 18 मई को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है.
इस वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का थीम – “कल्चरल हब के रूप में संग्रहालय: परंपरा का भविष्य” “Museums as Cultural Hubs: The future of tradition” - इस वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय-“Hyperconnected Museum: New Approaches, new publics”
- अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति प्रेरित करना है।
- जबकि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस वर्ष 1977 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
- ‘जेफरी रोसेन’ अमेरिका के नये डिप्टी अटॉर्नी जनरल नियुक्त-
- हाल ही में ‘जेफरी रोसेन’ को अमेरिका के सीनेट द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका का नया ‘डिप्टी अटॉर्नी जनरल’ नियुक्त किया गया है. जबकि वर्तमान में अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ‘विलियम बर्र’ है.
- जबकि बात करे जेफरी रोसेन की तो जेफरी रोसेन इससे पहले डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में परिवहन विभाग में कार्य करते थे। और इसके अलावा ये पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में भी काम किया।
- संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी जनरल संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग का प्रमुख होता है।
- अटॉर्नी जनरल को अमेरिकी सरकार का मुख्य वकील माना जाता है।।
- वह राष्ट्रपति के कैबिनेट मे एक सदस्य के रूप में कार्य करता है।
- अटॉर्नी जनरल संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है।
अमेरिका- - राजधानी- वॉशिंगटन डी॰ सी॰
- मुद्रा-अमेरिकन डॉलर
- राष्ट्रपति-डोनाल्ड ट्रम्प
- सासाकावा पुरस्कार 2019
- हाल ही में “डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा” को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये “सासाकावा पुरस्कार 2019” से सम्मानित किया है।
डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UNDRR) द्वारा प्रदान किया गया है. - बात करे प्रमोद कुमार मिश्रा की तो यह वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपर प्रधान सचिव पद पर कार्यरत हैं.
ससाकावा पुरस्कार-
- ससाकावा पुरस्कार आपदा जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
- इस पुरस्कार को निप्पोन फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है।
- इस पुरस्कार के तहत 50 हजार अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया जाता है.
- वर्ष 2019 के सासाकावा पुरस्कार का मुख्य विषय- ‘टिकाऊ और समावेशी समाज का निर्माण’ रखा गया है.
- विदेश मंत्रालयों के वार्ता का तीसरा दौर नई दिल्ली में आयोजित
- हाल ही में भारत और बोत्सवाना देश के बीच विदेश मंत्रालयों के वार्ता का तीसरा दौर भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
- जिसमे भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पूर्व और दक्षिणी अफ्रीका के सचिव, डॉ नीना मल्होत्रा ने किया।
- जबकि बोत्सवाना के पक्ष का नेतृत्व बोत्सवाना सरकार के अंतर्राष्ट्रीय मामलों और सहयोग मंत्रालय में उप स्थायी सचिव, तपिया मोंगवा ने किया।
- आपको बता दे की इस वार्ता में राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा, कांसुलर और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण सरगम की समीक्षा पर बात-चित की गई।
बोत्सवाना देश- - बोत्सवाना गणराज्य अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिण में स्थित एक स्थल-रुद्ध देश है।
- राजधानी गबारोनी
- मुद्रा पुला
- राष्ट्रपति मोकगवेत्सि मासी
- 11 वां संयुक्त कांसुलर समिति की बैठक का आयोजन नई दिल्ली में
- हाल ही में भारत और ईरान के बीच ’11 वां संयुक्त कांसुलर समिति’ की बैठक का आयोजन नई दिल्ली में संपन हुआ।
- इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने किया.
- जबकि ईरान की तरफ से इस बैठक का नेतृत्व ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के महानिदेशक, एच.ई. श्री अली असगर मोहम्मदी ने किया.
- इस बैठक ने कांसुलर और वीजा संबंधित मुद्दों में चल रहे सहयोग की स्थिति की समीक्षा करने और लोगों और लोगों से संपर्क बढ़ाने और भारत और ईरान के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया।
ईरान- - ईरान एशिया के दक्षिण-पश्चिम खंड में स्थित एक देश है। जिसको पूर्व में फारस के नाम से भी जाना जाता था.
- राजधानी-तेहरान
- मुद्रा- ईरानी रियाल
- राष्ट्रपति- हसन रूहानी
- भारतीय तटरक्षक जहाज “विग्रह” सेवानिवृत्ति
- हाल ही में भारतीय तटरक्षक जहाज विग्रह (Indian Coast Guard ship Vigraha ) को 15 मई, 2019 को 29 वर्षों की सेवा के पश्चात विशाखापट्टनम में सेवानिवृत्ति कर दिया गया है.
- आईसीजीएस विग्रह भारतीय तटरक्षक बल में 12 अप्रैल, 1990 को शामिल हुआ था।
- मझगांव डॉकर्याड लिमिटेड मुंबई द्वारा निर्मित यह सातवां अपटीय पैट्रोल वेसेल (ओपीएस) तथा तृतीय श्रृंखला की ओपीवी में अपने क्लास का यह प्रथम पोत था।
- यह पोत मुंबई, पोरबंदर और विशाखापट्नम में तैनात हो चुका था।
- इसने 1990 से 2019 तक 29 वर्षों की सेवा में भारत के पूर्वी तट की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने “नितिन चुघ” को नियुक्त किया गया है.
- नितिन चुघ की नियुक्ति वर्तमान एमडी और सीईओ, समित घोष के स्थान पर किया गया है, जो 30 नवंबर, 2019 को अपने इस पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
तो इन्ही के स्थान पर अब उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन चुघ को नियुक्त किया गया है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड- - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड भारत में लघु वित्त बैंक व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस प्राप्त एक बैंक है।
- स्थापना-1 फरवरी 2017
- मुख्यालय-बैंगलोर
- ताइवान “समलैंगिक विवाह” को वैध घोषित करने वाला एशिया का पहला देश
- ताइवान में पहली बार समलैंगिक विवाह को वैध घोषित हो गया है और एशिया में ऐसा करनेवाला वह पहला देश बन गया है।
- इस द्वीपीय देश के सांसदों ने शुक्रवार को एक विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे समलैंगिक जोडों को ”विशिष्ट स्थायी संघ” बनाने और सरकारी एजेंसियों में ”विवाह के लिए पंजीकरण” कराने की अनुमति दी गई।
ताइवान- - ताइवान पूर्व एशिया में स्थित एक द्वीपीय देश है।
- राजधानी- ताइपे
- मुद्रा- न्यू ताइवान डॉलर
- राष्ट्रपति- त्सई इंग-वेन
- तेलुगु अभिनेता ‘रलापपल्ली वेंकट नरसिम्हा राव’ का निधन
- हाल ही में 17 मई 2019 को दिग्गज तेलुगु अभिनेता रलापपल्ली वेंकट नरसिम्हा राव का हैदराबाद में हृदयाघात के बाद निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।
- उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक स्टाफ आर्टिस्ट के रूप में भी कार्य किया था।
- रलापपल्ली वेंकट नरसिम्हा राव ने 800 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और वे एक हास्य कलाकार और चरित्र कलाकार के रूप में लोकप्रिय थे।
- वे अविभाजित आंध्र प्रदेश में प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार के पांच बार के विजेता थे।
Download Now: Free PDF of 19 may 2019 Current Affairs Questions in Hindi