- 22 June 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “22 जून 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘22 June daily current gk 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-
- हाल ही में 21 जून 2019 को सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है।
- इस वर्ष 2019 के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय या थीम- Yoga for Climate Action रखा गया है.
- इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह 5 वां संस्करण है.
- जबकि इस वर्ष इस दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड की राजधानी रांची में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.
- जबकि इस दिवस को पहली बार संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद वर्ष 2015 में योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से मनाया जाता है, और तभी से यह दिवस हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मनाया जाता है।
विश्व संगीत दिवस-
- विश्व संगीत दिवस (World Music Day) प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है।
- विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ के नाम से भी जाना जाता है।
जिसका अर्थ ‘म्यूजिक फेस्टिवल’ होता है। - विश्व संगीत दिवस की शुरुआत 1982 में फ्रांस में हुआ था।
- विश्व संगीत दिवस को मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके से लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों का विश्वास संगीत से न उठे।
इस महीने के अन्य महत्वपूर्ण दिवस- - 01 जून- विश्व दुग्ध दिवस
- 05 जून- विश्व पर्यावरण दिवस
- 08 जून- विश्व महासागर दिवस
- 08 जून- विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
- 12 जून- विश्व बालश्रम निषेध दिवस
- 14 जून- विश्व रक्तदान दिवस
- 20 जून- विश्व शरणार्थी (रिफ्यूजी) दिवस
“कोल्हापुरी चप्पल” को विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया-
- हाल ही में कोल्हापुरी चप्पल को विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है, यह टैग महाराष्ट्र राज्य और कर्नाटक राज्य को संयुक्त रूप से दिया गया है।
कोल्हापुरी चप्पल का निर्माण हाथ की मदद से चमड़े से किया जाता है, और मुख्य रूप से इस चप्पल का निर्माण महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर तथा सतारा जिले में किया जाता है, जबकि कर्नाटक राज्य में यह चप्पल बेलगाम, धारवाड़, बागलकोट तथा बीजापुर जिलो में किया जाता है।
विशिष्ट भौगोलिक संकेत (Geographical Indication)-
GI टैग उस वस्तु या उत्पाद को दिया जाता है जो कि विशिष्ट क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करती है, या फिर किसी विशिष्ट स्थान पर ही पायी जाती है.
GI टैग कृषि उत्पादों, प्राकृतिक वस्तुओं तथा निर्मित वस्तुओं को उनकी विशिष्ट गुणवत्ता के लिए दिया जाता है। - कुछ महत्वपूण GI टैग प्राप्त उत्पादो में- दार्जीलिंग की चाय, तिरुपति का लड्डू, कांगड़ा की पेंटिंग, नागपुर का संतरा तथा कश्मीर का पश्मीना आदि शामिल हैं।
“चूल्हा” नामक एक पायलट प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र ने शुरू किया-
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने महिलाओं को धुंए से मुक्त रसोई प्रदान करने के लिए “चूल्हा” नामक एक पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन नक्सल प्रभावित इलाकों तथा उन जिलों में लागू किया जायेगा जहाँ पर किसानों की आत्महत्या दर अधिक है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-
केंद्र सरकार ने मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लॉन्च की थी, इसकी टैगलाइन ‘स्वच्छ इंधन, बेहतर जीवन’ है।
इसका उद्देश्य घरेलु उपयोग के लिए स्वच्छ इंधन प्रदान करना है।
महाराष्ट्र-
- महाराष्ट्र भारत का एक राज्य है जो भारत के दक्षिण मध्य में स्थित है।
- राजधानी- मुंबई
- मुख्यमंत्री- देवेन्द्र फडणवीस
- राज्यपाल- सी विद्यासागर राव
डीडी इंडिया का प्रसारण-
- हाल ही में भारत सरकार ने बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के साथ अपने सम्बन्धो को और बेहतर बनाने के लिए साथ समझौता किया है, इस समझौते के तहत इन दोनों देशों में डीडी इंडिया का प्रसारण किया जायेगा।
बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के सरकारी चैनल का प्रसारण डीडी फ्री डिश के द्वारा भारत में किया जायेगा।
यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक्ट एस्ट पालिसी” का हिस्सा है, इसके द्वारा अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जायेगा तथा अन्य देशों के साथ संबंधों को मज़बूत किया जायेगा।
बांग्लादेश- - राजधानी- ढाका
- मुद्रा-टका
- प्रधानमंत्री- शेख हसीना
- राष्ट्रपति- अब्दुल हामिद
दक्षिण कोरिया- - राजधानी- सिओल
- मुद्रा- वॉन
- राष्ट्रपति- मुन जे ईन
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020-
- हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 जारी की गयी, इसमें विश्व के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस रैंकिंग में विश्व के 100 सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों में एक भी भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में अमेरिका के ‘मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) को पहला स्थान मिला है.
MIT ने 8वें वर्ष भी पहला स्थान हासिल किया है.
बात करे भारत की तो भारत का IIT Bombay इस रैंकिंग में भारत में पहला स्थान हासिल करने वाला तकनीकी संस्थान बन गया है.
जबकि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में IIT मुंबई को 152 वां स्थान मिला है.
“मुख्यमंत्री युवा संबल योजना” राजस्थान ने लांच किया-
- हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य में “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना” को लांच किया है, इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। जबकि दिव्यांग युवाओं और महिलाओं को इस योजना के तहत 3500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियो को ही दिया जाएगा.
और इस योजना का लाभ पाने के लिए बेरोजगार युवाओ के पास स्नातक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए.
यह बेरोजगारी भत्ता फरवरी 2019 से केवल 2 वर्षो तक ही दिया जाएगा, यदि 2 वर्ष अन्दर बेरोजगार युवा को कोई रोजगार या नौकरी मिल जाती है, तब इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
राजस्थान- - राजधानी- जयपुर
- मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत
- राज्यपाल- कल्याण सिंह
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस “वी रामा सुब्रह्मण्यम” नियुक्त किये गये-
- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस “वी रामा सुब्रह्मण्यम” नियुक्त किये जायेंगे. इनकी नियुक्ति जस्टिस सूर्यकांत के स्थान पर किया गया है।
इससे पहले वी रामा सुब्रह्मण्यम मद्रास हाईकोर्ट के न्यायधीश पद पर कार्यरत थे.
जबकि आप सभी को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायामूर्ति वी रामा सुब्रह्मण्यम को हिमाचल प्रदेश का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश किया था.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय –
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश राज्य का न्यायालय हैं। इसे 1971 में हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम 1970 के अंतर्गत स्थापित किया गया था। यह हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला मे स्थित हैं।
हिमाचल प्रदेश- - राजधानी- शिमला
- मुख्यमंत्री- जयराम ठाकुर
- राज्यपाल- आचार्य देवव्रत
“इच्छामृत्यु कानून” लागू करने वाला विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया का पहला राज्य बना-
- इच्छामृत्यु कानून लागू करने वाला विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया का पहला राज्य बन गया है।
यह नया क़ानून के तहत असहनीय दर्द से पीड़ित बीमार रोगी अपने चिकित्सक की निगरानी में घातक दवाएं लेकर अपने जीवन को समाप्त कर सकते है.
यह नया कानून 19 जून 2019 से प्रभावी हो गया है. - विश्व में इच्छा-मृत्यु की इजाजत देने वाला पहला देश नीदरलैंड है।
ऑस्ट्रेलिया- - राजधानी- कैनबरा
- मुद्रा- ऑस्ट्रलियन डॉलर
- प्रधानमंत्री- स्कॉट मॉरिसन
Download Now: Free PDF of 22 June 2019 Current Affairs Questions in Hindi