दोस्तों इस 22 October Today Current Affairs in Hindi वाले पोस्ट में आप सभी को Today Daily Current Affairs gk in Hindi के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की जानकारी मिलेगी, जो आप सभी के किसी भी Exam में बहुत हेल्प करेंगे –
22 October Today Current Affairs in Hindi | Daily Current gk
ब्रिटेन ने जीता ‘सुल्तान जोहोर कप 2019’ का खिताब
हाल ही में ब्रिटेन देश ने भारत को 2-1 से हराकर मलेशिया में हुए ‘सुल्तान जोहोर कप 2019′ के 9वें संस्करण का खिताब जीत लिया है.
ब्रिटेन (United Kingdom) देश ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप (Sultan of Johor Cup) का ख़िताब जीता है.
सुल्तान जोहोर कप 2019 में जापान के कोसी कावाबे (Kosi Kawabe) को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया, जबकि ब्रिटेन के ऑलिवर पेयनी (Oliver peony) को गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया है.
सुल्तान जोहोर कप-
यह एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इसमें अंडर-21 के फील्ड हॉकी टीमें हिस्सा लेती हैं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी।
ब्रिटेन ने इस प्रतियोगिता को तीन बार (2015, 2018 तथा 2019) जीता है। जबकि भारत ने इस प्रतियोगिता को 2013 तथा 2014 में जीता है।
20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ मनाया गया
20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) मनाया जाता है, इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी।
इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग (United Nations Statistics Commission) द्वारा 2010 में किया गया था.
इस साल विश्व सांख्यिकी दिवस का विषय “Better Data, Better Lives” रखा गया है.
जबकि भारत (India) में सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) प्रत्येक वर्ष 29 जून को मनाया जाता है।
भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस (Prasanta Chandra Mahalanobis) के सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत (India) में सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) मनाया जाता है।
गुट निरपेक्ष आन्दोलन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन अज़रबैजान में आयोजित
गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन अज़रबैजान की राजधानी बाकू में किया जायेगा।
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 25-26 अक्टूबर, 2019 के दौरान किया जायेगा।
18वें NAM शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रीस्तरीय बैठकें तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें आयोजित की जायेंगी।
गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM- Non-Aligned Movement)
गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) की शुरुवात 1961 में बेलग्रेड में की गयी थी, इसमें भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु तथा यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप ब्रोज़ टिटो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) शीत युद्ध (Cold War ) के दौरान अस्तित्व में आया था, इसका उद्देश्य नव स्वतंत्र देशों को किसी गुट (अमेरिका व सोवियत संघ) में शामिल होने के बजाय तटस्थ रखना था।
अज़रबैजान-
आज़रबाइजान (Azerbaijan) कॉकेशस के पूर्वी भाग में एक गणराज्य है, पूर्वी यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ। भौगोलिक रूप से यह एशिया का ही भाग है।
राजधानी- बाकू
मुद्रा- मनत
राष्ट्रपति- इल्हाम इलीएव
FATF ने श्रीलंका को ग्रे लिस्ट से हटा दिया
FATF ने श्रीलंका (Sri Lanka) को ग्रे लिस्ट से हटा दिया है, यह निर्णय श्रीलंका द्वारा वित्तीय सुरक्षा पर कदम उठाने के बाद लिया गया।
श्रीलंका को 2011 में FATF की ब्लैकलिस्ट में डाला गया था। 2012 में श्रीलंका को वित्तीय सुरक्षा पर कोई भी योजना न होने के कारण खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया गया था।
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF)
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF ) धन शोधन पर एक अंतरसरकारी संगठन (Intergovernmental organization) है।
इसकी स्थापना 1989 में की गयी थी।
इसका मुख्यालय फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में स्थित है।
वर्तमान में इसके अध्यक्ष मार्शल बिलिंगसी हैं।
संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन 2019’ का आयोजन
भारतीय सेना तथा मालदीव नेशनल डिफेन्स फ़ोर्स के बीच महाराष्ट्र के पुणे में 7 से 20 अक्टूबर, 2019 के दौरान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन 2019’ का आयोजन किया गया।
इस वर्ष एकुवेरिन संयुक्त अभ्यास (Cuverene joint practice) के 10वें अभ्यास का आयोजन किया गया।
एकुवेरिन
धिवेही भाषा में ‘एकुवेरिन’ (Cuverene) शब्द का अर्थ ‘मित्र’ (friend) होता है।
इस अभ्यास का आयोजन भारतीय थल सेना (Indian army) तथा मालदीव नेशनल डिफेन्स फ़ोर्स के बीच 2009 से किया जा रहा है।
इस 14 वर्षीय संयुक्त अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से भारत और मालदीव (Maldives) में किया जाता है।
पिछली बार 2018 में इस अभ्यास का आयोजन मालदीव Maldives) में किया गया था।
21 अक्टूबर करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड लिंक
10 October Today Current Affairs in Hindi
Important Full Forms
28 September Today Current Affairs in Hindi | Daily gk
29 September Today Current Affairs Hindi PDF Download
Samanya Gyan