आप सभी को 22 September Today Current Affairs in Hindi वाले पोस्ट इस में आज दुनिया भर में हुई महत्वपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी मिलेगी, इन पोस्ट में Daily gk और Current Affairs in Hindi पर आधारित सभी जानकारियों को अच्छे तरह से बताया गया है, जो आप सबके IAS,PCS,SSC CGL,BANK PO,CLERK,POLICE,RAILWAY NTPC,GROUP D,LEKHPAAL और सभी तरह के Competitive Exam के लिए अति महत्वपूर्ण है|
Today Current Affairs in Hindi | Current Affairs in Hindi | Daily gk
92 वें ऑस्कर अवार्ड के लिए ‘गली बॉय’ (Gully Boy) को नॉमिनेट किया गया-
- 92 वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की तरफ से बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) को नॉमिनेट किया गया है.
- इस फिल्म को 92 वें ऑस्कर अवार्ड में भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की श्रेणी में भेजा गया है.
- Gully Boy फिल्म के हीरो ‘रणवीर सिंह’ है जबकि इसकी हिरोइन यह ‘आलिया भट्ट’ हैं.
- ‘गली बॉय’ (Gully Boy) फिल्म का निर्देशन ‘जोया अख्तर’ (Zoya Akhtar) ने किया है|
- जबकि पिछले साल भारत की तरफ से ‘विलेज रॉकस्टार’ (Village Rockstars) को 91वें ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेट किया गया.
- जबकि अभी हाल ही में डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोती बाग’ (Moti Bagh) को भी Oscars के लिए नामांकित किया गया है।
मध्य प्रदेश के ‘ब्रांड एंबेसडर’ अभिनेता ‘गोविंदा’ बने-
- हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता “गोविंदा” (Govinda) को राज्य का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया है|
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश राज्य की परंपराओं और पर्यटन स्थलों का प्रचार करते हुए अभिनेता गोविंदा (Govinda) दिखाई देंगे.
जबकि आप सभी को बता दे की गोविंदा (Govinda) के अलावा बॉलीवुड के महानायक “अमिताभ बच्चन” (Amitabh Bachchan) गुजरात राज्य सरकार के ब्रांड एम्बेसडर हैं।मध्य प्रदेश- - राजधानी- भोपाल
- मुख्यमंत्री- कमलनाथ
- राज्यपाल- लाल जी टंडन