24 April 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “24 अप्रैल 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘24 April 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
मनीष माहेश्वरी भारत में Twitter के प्रबंध निदेशक नियुक्त-
मनीष माहेश्वरी को भारत में Twitter ने प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
मनीष माहेश्वरी को बालाजी कृष के स्थान पर नियुक्त किया गया है.
मनीष माहेश्वरी ट्विटर के प्रबंध निदेशक नई जिम्मेदारी 29 अप्रैल 2019 से संभालेंगे।
इससे पहले मनीष माहेश्वरी Network-18 डिजिटल के CEO थे।
Twitter-
Twitter अमेरिका की एक सोशल नेटवर्क वेबसाइट है.
स्थापना- 21 मार्च 2006
मुख्यालय- कैलिफोर्निया (USA)
CEO- जैक डॉर्सी
ECI ने Voter Turnout नामक ऐप लॉन्च किया-
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए Election Commission of India (ECI) ने Voter Turnout नामक एक ऐप लॉन्च किया है।
Voter Turnout नामक इस ऐप से सम्पूर्ण देश में मतदाताओ की उपस्थिति का रियलटाइम पता चलेगा।
इसके अलावा Voter Turnout नामक इस ऐप के जरिए लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य और संसदीय क्षेत्र में मतदाताओ की उपस्थिति को देखा जा सकता है।
भारत चुनाव आयोग-
स्थापना- 25 जनवरी 1950
मुख्यालय- नई दिल्ली
मुख्य चुनाव आयुक्त- सुनील अरोड़ा
चुनाव आयुक्त- अशोक लवाशा
चुनाव आयुक्त – सुशील चंद्रा
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण का शिलान्यास-
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया गया है|
आप सभी को बता दे की अबू धाबी में कोई भी हिन्दू मंदिर नही है, जिसकी वजह से अबू धाबी में रहने वाले लोगों को दर्शन करने के लिए दुबई जाना पड़ता था. दुबई में दो हिंदू मंदिर हैं.
लेकिन अब अबू धाबी में इस मंदिर के निर्माण के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी.
इस मंदिर का निर्माण स्वामिनारायण संस्थान की देख-रेख में भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं.
मंदिर का निर्माण कार्य 2020 में पूरे हो जाने की उम्मीद है.
UAE-
संयुक्त अरब अमीरात मध्यपूर्व एशिया में स्थित एक देश है।
राजधानी- अबू धाबी
मुद्रा- UAE दिरहम
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस- शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान