25 October Daily Current Affairs in Hindi
इस पोस्ट में आप सभी को 25 October Daily Current Affairs gk in Hindi के करंट अफेयर्स की जानकारी मिलेगी, हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स आप सभी के आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए बहुत ही सहायक होंगी,इस पोस्ट में Current Affairs gk in Hindi के बारे में जानकारी दिया गया है, जो किसी भी Exam के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे|
25 October Daily Current Affairs gk in Hindi
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019-20 की रैंकिंग में भारत 63वां स्थान मिला
हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी की गयी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019-20 की रैंकिंग में भारत 63वां स्थान मिला है.
इस वर्ष भारत (India) की रैंकिंग में 14 स्थानों का सुधार हुआ है.
जबकि पिछले वर्ष ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2018-19 की रैंकिंग में भारत 77वें स्थान पर था.
भारत (India) लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था (Economy) के मामले में टॉप-10 देशों में शामिल हुआ है।
जबकि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2019-20 की रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले, सिंगापुर दुसरे, हॉन्गकॉन्ग तीसरे, डेनमार्क चौथे और कोरिया पांचवे स्थान पर है|
वर्ल्ड बैंक-
स्थापना- 1944
मुख्यालय- वाशिंगटन
अध्यक्ष- डेविड माल्पास
अबूधाबी में क्रिकेट T10 लीग खेला जाएगा
आने वाले दिनों में 14 नवंबर 2019 से संयुक्त अरब इमारात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में क्रिकेट T10 लीग खेला जाएगा.
इस क्रिकेट T10 लीग में भारत के पूर्व क्रिकेटर ‘युवराज सिंह’ भी हिस्सा लेंगे।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस टूर्नामेंट में ‘मराठा अरेबियन्स’ (Maratha Arabians) टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
इस टीम ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ‘आइकॉन प्लेयर’ (Icon player) के रूप में चुना है।
क्रिकेट T10 लीग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मान्यता मिला हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लेने के बाद ये दूसरा मौका है जब युवराज सिंह किसी फ्रेंचाइजी बेस्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
‘क्लब’ फुटबॉल विश्व कप का आयोजन चीन में किया जाएगा
आने वाले वर्ष 2021 में ‘क्लब’ फुटबॉल विश्व कप का आयोजन चीन (China) में किया जाएगा, मतलब की ‘क्लब’ फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी चीन देश द्वारा किया जाएगा.
इसकी घोषणा हाल ही में फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो (Gianni Infantino) द्वारा चीन के शंघाई शहर में हुई फीफा की बैठक में किया गया.
फीफा (FIFA) के मुताबिक 2021 में विश्व कप नए फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी।
FIFA-
Federation Internationale de Football Association
स्थापना- 21 मई 1904
मुख्यालय- ज़्यूरिख (स्विटज़रलैंड)
अध्यक्ष- गियानी इंफेंटिनो
24 अक्टूबर को ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया गया
सम्पूर्ण विश्व में 24 अक्टूबर को ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस‘ (United Nations Day) मनाया जाता है।
यह दिवस 1948 से ही प्रतिवर्ष को मनाया जाता है, यह दिन संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों और उपलब्धियों को दुनियाभर में बताने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है।
United Nations (संयुक्त राष्ट्र)
स्थापना- 24 अक्टूबर 1945
मुख्यालय- न्यूयार्क (USA)
महासचिव- एंटोनियो गुटेरेस
“Ten Studies in Kashmir: History and Politics”
भारतीय इतिहासकार और शिक्षाविद ‘काशीनाथ पंडित’ (Kashinath Pandit) द्वारा लिखित “Ten Studies in Kashmir: History and Politics” (कश्मीर में दस अध्ययन: इतिहास और राजनीति) पुस्तक का विमोचन हाल ही में किया गया.
काशीनाथ पंडित (Kashinath Pandit) की इस पुस्तक को हाल ही में अकैडमिक फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है.
Ten Studies in Kashmir नामक इस पुस्तक में जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के इतिहास (History) को दर्शाया गया है|
‘अभिजीत बनर्जी’ को मोहन बागान एथलेटिक क्लब ने आजीवन सदस्यता दिया
हाल ही में 2019 के अर्थशास्त्र (Economics) में नोबेल पुरस्कार विजेता ‘अभिजीत बनर्जी’ (Abhijit Banerjee) को मोहन बागान एथलेटिक क्लब ने आजीवन सदस्यता प्रदान किया है.
‘अभिजीत बनर्जी’ को मोहन बागान एथलेटिक क्लब ने 1911 के फर्स्ट डे कवर और उनका नाम लिखी हुई मैरून हरी जर्सी से सम्मानित किया है.
मोहन बागान भारतीय फुटबॉल संघ-
1911 में, मोहन बागान भारतीय फुटबॉल संघ (IFA) शील्ड जीतने वाला पहला भारतीय क्लब बना, जिसने फाइनल में ब्रिटिश सेना की ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को हराया था|
24 अक्टूबर करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs gk in Hindi
Important Full Forms
Daily Current gk
September Current Affairs Hindi
Samanya Gyan
23 October Today Daily Current Affairs gk in Hindi
Daily Current Affairs gk in Hindi