इस पोस्ट में आप सभी को भारत के सभी TOP 60 Government Schemes 2020 | राज्यों की योजनाएं 2020 के बारे में जानकारी दिया गया है…

Government Schemes 2020
(राज्यों की योजनाएं)
उत्तर प्रदेश
- कन्या सुमंगला योजना → बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक ₹15000 की आर्थिक सहायता देना
- हर्बल रोड्स प्रोजेक्ट → उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 800 Km सड़कों के किनारे में इस प्रोजेक्ट को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सड़क के दोनों ओर औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा।
- दस्तक अभियान → जापानी इन्सेफलाइटिस अथवा दिमागी बुखार की रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक करना
- कृषक दुर्घटना कल्याण योजना → खेती करने के दौरान दुर्घटना के कारण किसानो की मृत्यु हो जाने पर 5 लाख की वित्तीय बीमा सहायता प्रदान करना
छत्तीसगढ़
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना → धान की फसल उगाने वाले किसानों को चार किस्तों में 1500 रुपये की राशि प्रदान करना।
- इंदिरा वन मितान योजना → अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना
- गोधन न्याय योजना → पशुपालन को बढ़ावा देना तथा पशुपालकों को लाभ पहुँचना।
- गार्बेज कैफे योजना→ इस योजना में प्लास्टिक के बदले भोजन प्रदान किया जायेगा
- सार्वभौम PDS स्कीम→ BPL के साथ-साथ APL परिवारों को खाद्यान्न प्रदान करना
राजस्थान
- इंदिरा रसोई योजना → आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग के लोगों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना।
- मुक्ति कारवां अभियान → बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करना
- जन सूचना पोर्टल → एक ही मंच पर सभी सरकारी विभागों की जानकारी उपलब्ध कराना
पंजाब
- सरबत सेहत बीमा योजना → राज्य के 43 लाख परिवारों को प्रति वर्ष र5 लाख स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना.
- ‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ योजना → राज्य में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुआ.
- ‘मिशन शत प्रतिशत’ योजना → यह योजना 2020-21 में राज्य के स्कूलों को सशक्त कर वार्षिक परीक्षाओं में 100 प्रतिशत नतीजे प्राप्त करने के लिए लॉन्च किया गया है.
उत्तराखण्ड
- अटल आयुष्मान योजना → राज्य के सभी निवासियों को निशुल्क चिकित्सा
- मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना → राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराना
- आंचल अमृत योजना → आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध उपलब्ध कराना
- ऊर्जागिरी अभियान → विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना → कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी कामगारों के लिए
हिमाचल प्रदेश
- पंचवटी योजना→ इसके तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण विकास खंडो में पार्क तथा बगीचे विकसित किए जाएंगे
- निगाह योजना → इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी आदि उस परिवार के सदस्यों को जागरूक करेंगे जो दूसरे राज्यों से आ रहे है।
- मेधा प्रोत्साहन योजना → मेधावी छात्रों को कोचिंग के लिए ₹100000 की सहायता प्रदान करना
सिक्किम
- एक परिवार एक नौकरी → हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करना
असम
- प्रज्ञान भारती योजना → इसके तहत छात्र एवं छत्राओं को निशुल्क प्रवेश, मुफ्त पाठ्यपुस्तक, वर्दी, एडुकेशन लोन इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।
- अरुणोदय योजना → राज्य के प्रत्येक परिवार के महिला सदस्य के बैंक खाते में हर महीने 830 रुपये दिए जाएंगे ताकि वे जरूरत की वस्तुएँ खरीद सकें।
- अरुंधति योजना असम → बेटियों की शादी के अवसर पर एक तोला सोना प्रदान करना
- अभिनंदन योजना → छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए ऋण में 50000 रूपए की अधिकतम सब्सिडी प्रदान करना
मेघालय
- नीली क्रांति → मात्स्यिकी का एकीकृत विकास और प्रबंधन
- जल नीति → जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए
बिहार
- प्यार का पौधा अभियान → पेड़ लगाने को प्रोत्साहन देना तथा करीबी लोगो को पौधा गिफ्ट करना
- जल जीवन हरियाली अभियान → जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध जल और हरियाली को बचाना
- पत्रकार सम्मान योजना → 20 वर्ष अनुभव प्राप्त पत्रकारों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹6000 पेंशन
- जल साक्षरता अभियान → जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए
- स्नातक प्रोत्साहन योजना → स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को ₹25000 प्रदान करना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना → 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को ₹400 मासिक पेंशन
- मुख्यमंत्री SC/ST उद्यमी योजना → अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को नये उद्योगों की स्थापना के लिए 10 लाख की राशि प्रदान करना
मध्यप्रदेश
- जीवन शक्ति योजना → शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आजीविका हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
- एक मास्क अनेक जिन्दगी योजना → COVID-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान
- Thank mom (धन्यवाद माँ) अभियान → पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया गया यह एक वृक्षारोपण अभियान है। इसके तहत किसी भी पौधे को प्रत्येक कर्मचारी की माँ के नाम पर एक प्लेट के साथ लगाया गया।
- निष्ठा विधुत मित्र योजना → इसके तहत पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में कार्य करेंगी। इस योजना के तहत बिजली के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी।
- किल कोरोना’ अभियान → इसके तहत 1 जुलाई से डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा तथा लोगों को परीक्षण किट भी दिए जाएंगे।
- श्रम सिद्धि अभियान → अकुशल मजदूरों को मनरेगा के तहत तथा कुशल श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा
- रोजगार सेतु योजना → प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना
- संकल्प योजना → जरूरतमंद बुजुर्गो को 24 घंटे सहायता प्रदान करने हेतु
- एफ.आई.आर. (FIR) आपके द्वार योजना → जिसके तहत् ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को शिकायत दर्ज करने हेतु पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी, शिकायत दर्ज करने के लिए हेड काँस्टेबल तैनात किए गए है।
- इंतजार आपका अभियान → इसके तहत राज्य के पर्यटन स्थलों की विशेषताओं का वर्णन तस्वीरों और वीडियो के जरिए किया जाएगा ताकि पर्यटकों का पर्यटन क्षेत्र में विश्वास स्थापित किया जा सके।
- हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान → यह एक डिजिटल अभियान है जो छात्रों को घर पर स्कूल जैसा माहौल प्रदान करेगी।
- युवा स्वाभिमान योजना → शहरी युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार देना
- वन – धन योजना → आदिवासी बुनकरों को चंदेरी, महेश्वरी, बाग जैसी प्रिंटिंग का प्रशिक्षण देना
- रोको टोको अभियान → यह अभियान उन लोगों पर केंद्रित है, जो कोरोना समय में राज्य में मास्क नहीं पहन रहे हैं।
- कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना → COVID–19 से लड़ने वाले कोरोना योद्धा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए
आंध्र प्रदेश
- ई-रक्षाबंधन कार्यक्रम → राज्य में बच्चों तथा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों, कॉलेजों और कामकाजी महिलाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना।
- रीस्टार्ट कार्यक्रम → सूक्ष्म,लघु और मध्यम क्षेत्र (MSME) के लोगों को रोजगार प्रदान करना तथा कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना
- वाहन मित्र योजना → इसके तहत लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो और टैक्सी चालकों को 10,000 रु० की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- ऋतू भरोसा योजना → किसानों को ₹12500 वार्षिक निवेश की सहायता प्रदान करना
- YSR पेंशन कनुका योजना → इसके तहत जरूरत मंद लोगों (वृद्धों, विधवाओं, बुनकरों, मछुआरों आदि) को दी जा रही 2000 रु की मासिक पेंशन को 2,250 रु कर दिया गया है (विकलांगों को 3000 रु)
- नवोधम योजना → सूक्ष्म,लघु और मध्यम क्षेत्र (MSME) को राज्य में बढ़ावा देकर सशक्त बनाने के लिए
- नाडु- नेडू योजना → सरकारी स्कूलों को जीवंत और प्रतिस्पर्धी संस्थानों में बदलना
- अम्मा वोडी योजना → कक्षा 1 से 12 तक सभी BPL परिवारों के बच्चों को ₹15000 वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करना
- नेतन्ना नेस्तम योजना → राज्य के हथकरघा बुनकरों को वार्षिक ₹24000 की वित्तीय सहायता प्रदान करना
तेलंगाना
- रायतु बंधु योजना → खरीफ एवं रबी फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ ₹8000 प्रदान करना
- STREE कार्यक्रम → हैदराबाद सिटी पुलिस ने यह कार्यक्रम लांच किया। इसके तहत घरेलू हिंसा से गुजर रही महिलाओं का समर्थन और सशक्तिकरण किया जाएगा।
- कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना → हैदराबाद शहर के एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकेगा
गुजरात
- महिला उत्कर्ष योजना → ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 50000 महिला समूह का निर्माण करना तथा उन्हें ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना।
महाराष्ट्र
- My family. My responsibility → राज्य में कोविड-19 लक्षणों की जांच हेतु घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना।
- मिशन जीरो अभियान → मुंबई में मिशन जीरो की शुरुआत की गई। इसके तहत मेडिकल टीम लोगो के घर-घर जाकर covid-19 जांच हेतु स्क्रीनिंग करेगी।
- प्रोजेक्ट प्लेटिना → महाराष्ट्र सरकार ने covid-19 के लिए सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरपी परीक्षण शुरू किया है जिससे प्रोजेक्ट प्लेटिना नाम दिया है प्लाज्मा थेरपी पर परीक्षण करने वाला यह देश का पहला राज्य है.
- प्रोजेक्ट चूल्हा → घरेलू उपयोग के लिए स्वच्छ ईंधन प्रदान करना
- शिव भोजन थाली योजना → निर्धन लोगों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध करना
उड़ीसा
- गरिमा योजना → स्वच्छता कर्मियों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना
- आजीविका हस्तक्षेप योजना → किसानों, प्रवासी मजदूरों तथा कोरोना प्रभावित लोंगो को आजीविका में मदद करना।
- बलराम योजना → 7 लाख भूमिहीन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु ऋण दिया जाएगा।
कर्नाटक
- प्राणवायु कार्यक्रम → लोगो के ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने में मदद करना तथा श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है
- राज्य स्वास्थ्य रजिस्टर परियोजना → राज्य के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डाटाबेस को रजिस्टर में जारी किया जाएगा।
- जनसेवक योजना → इसके तहत नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ होम डिलिवर की जाएगी
- नेकर सम्मान योजना → राज्य के बुनकरों (कपास, रेशम, ऊनी आदि) को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
- ‘नमस्ते ओवर हैंडशेक’ अभियान→ कोरोना के प्रसार से बचने के लिए
केरल
- नमथ बसई कार्यक्रम → आदिवासी बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा का माध्यम प्रदान करना।
- I am also digital → डिजिटल तकनीक के बारे में समाज को शिक्षित करने के लिए
हरियाणा
- रीडिंग मिशन→ राज्य के युवा छात्रों के बीच पढ़ाई को प्रोत्साहित करना
- जल ही जीवन है योजना → भूमि जल स्तर को गिरने से रोकना
- परिवार समृध्दि योजना→ जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख से कम है उन्हें ₹6000 वार्षिक सहायता प्रदान करना
दिल्ली
- ऑपरेशन SHIELD→ COVID-19 से अधिक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करना
- पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ अभियान→ इसके तहत 17 दिनों में (10 July-26 July) 31 लाख पौधे लगाए गए ताकि पूरे भारत में हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाया जा सके और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके
- चैम्पियंस अभियान→ डेंगू से लड़ने के लिए लोगों को चैंपियन बनने का आग्रह करना
- ‘5 T’ योजना → कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए
झारखंड
- नीलाम्बर पीताम्बर जल समद्धि योजना→ भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना के लिए
- कृषि आशीर्वाद योजना→ 1 एकड़ से 5 एकड़ भूमि वालों किसानों को ₹5000 से ₹25000 वार्षिक प्रदान करना
- मीठी क्रांति योजना → राज्य के 12000 किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ा जाएगा
पश्चिम बंगाल
- कृषक बंधु योजना → किसानों को ₹5000 प्रति एकड़ की वार्षिक सहायता दो किस्तों में प्रदान करना
- युवाश्री अर्पण योजना → राज्य के लगभग 50,000 युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करना
- Save green stay clean योजना → राज्य सरकार पूरे राज्य में एक लाख से अधिक पौधे वितरण करेगी