Pathaan Movie Review: Release Date, Trailer, Songs, Cast- पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है। पठान फिल्म में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले मोस्ट पोपुलर अभिनेता शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है साथ ही इनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। हिंदी फिल्म पठान के निर्माता आदित्य चोपड़ा जी हैं। जो बेहतरीन फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है |
पठान फिल्म में है जबरदस्त सस्पेंस
फिल्म पठान भारतीय हिंदी भाषा की एक जासूसी फिल्म है, और यह ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसको पूरी तरह से आईमैक्स कैमरे में शूट किया गया है। साथ ही इस फिल्म में बुर्ज खलीफा पर ज़बरदस्त एक्शन सीन को बेहतरीन तरह से दिखाया गया है। जिससे दर्शको के रोंगटे खड़े होने वाले है. अब देखना है कि शाहरुख़ खान की नयी फिल्म पठान कितनी सफल होती है ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा |
Pathaan Movie Review: Release Date, Trailer, Songs, Cast
Pathaan Movie budget
हिंदी फिल्म पठान का कुल बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमे प्रोडक्शन का बजट करीब 200 करोड़ रूपए प्रिंट और विज्ञापन का बजट करीब 50 करोड़ है. जबकि ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग पुरे देश और दुनिया में पहले से ही शुरू हो गयी हैं और इस फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही नये रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं.अब देखना है कि हिंदी फिल्म पठान दर्शको की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा |
Pathaan hindi Movie Details
Movie Name | Pathaan |
Release Date | 25 January 2023 |
Language | Hindi |
Genre | Action, Crime, Drama |
Director | Siddharth Anand |
Star Cast | Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham |
Production | Yash Raj Films |
Producer | Aditya Chopra |
Writer | Siddharth Anand |
Running Time | 2h 29min |
Pathaan Movie Trailer
This trailer is from the official YouTube channel of YRF
पठान फिल्म की कहानी
हिंदी फिल्म पठान की कहानी एक ऐसे टेरिरिस्ट गैंग से शुरू होती है, जो अटैक के लिए चार्ज लेते हैं और उनको भारत में बम ब्लास्ट करने के लिए एक मिशन सौपा जाता है, इन टेरिरिस्ट गैंग का इसके पीछे कोई मकसद नहीं रहता है, वह केवल पैसे लेकर इस काम को अंजाम देना शुरू करते हैं, इस जानकारी के पता लगते ही वनवास काट रहे पठान (शाहरुख़ खान) को बुलाया जाता, जो अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है, यही इस फिल्म पठान की कहानी है। जो फिल्म में बेहतरीन तरह से दिखाया गया है |
फिल्म पठान के ट्रेलर ने तो सभी को पागल बना के रखा है अब देखना है की इस फिल्म को क्या दर्शक उतना ही प्यार दे पाते है ये फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा |